यूपी की राजधानी में केरल हाईकोर्ट के जस्टिस डीके सिंह और विधायक राकेश सिंह काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया। सुल्तानपुर रोड पर एक कार उनके काफिले से टकरा गई। इसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया है। केरल हाईकोर्ट के जस्टिस डीके सिंह और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश सिंह के काफिले से एक कार टकरा गई थी। इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है। सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। विधायक राकेश सिंह का काफिला राजधानी लखनऊ से अमेठी गौरीगंज की ओर जा रहा था। काफिला सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल चौकी के पास पहुंचा था, तभी घटना हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह विधानसभा सत्र चलने की वजह से लखनऊ में थे। शनिवार को निजी काम से अपने विधानसभा क्षेत्र वापस जा रहे थे, तभी लखनऊ से निकलते ही सुल्तानपुर हाईवे पर उनके काफिले से एक कार टकरा गई थी। इसकी वजह से कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गौरीगंज जा रहे विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ जज डीके सिंह भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि डीके सिंह और राकेश प्रताप एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गौरीगंज जा रहे थे।
लखनऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी
हालांकि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कुछ सुरक्षाकर्मियों को हल्की-फुल्की चोट आ गई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफिले में घुसी कार को कब्जे में ले लिया है। बाकी गाड़ियों को जाने दिया गया। हादसा सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुआ है। वहीं अज्ञात कार के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। विधायक के ड्राइवर ने कार चालक पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है।